नजर से फूल चुनती है नजर, आहिस्ता, आहिस्ता - The Indic Lyrics Database

नजर से फूल चुनती है नजर, आहिस्ता, आहिस्ता

गीतकार - निदा फाजली | गायक - आशा भोसले - अन्वर | संगीत - खय्याम | फ़िल्म - आहिस्ता आहिस्त | वर्ष - 1981

View in Roman

नजर से फूल चुनती है नजर, आहिस्ता, आहिस्ता
मोहब्बत रंग लाती है मगर, आहिस्ता, आहिस्ता
दुआएं दे रहे हैं पेड, मौसम जोगिया सा है
तुम्हारा साथ है जबसे, हर एक मंज़र नया सा है
हसीं लगने लगी हर रहगुजर, आहिस्ता, आहिस्ता
बहोत अच्छे हो तुम, फिर भी हमे तुमसे हया क्यों है
तुम ही बोलो हमारे दरमियाँ ये फासला क्यों है
मजा जब है के तय हो ये सफर, आहिस्ता, आहिस्ता
हमेशा से अकेलेपन में कोई मुस्कुराता है
ये रिश्ता प्यार का है, आसमां से बनके आता है
मगर होती है दिल को ये खबर, आहिस्ता, आहिस्ता