मैने जबसे तुमको देखा है - The Indic Lyrics Database

मैने जबसे तुमको देखा है

गीतकार - मनोहर खन्ना | गायक - जी एम दुर्रानी, ​​शमशाद | संगीत - प्रेमनाथ | फ़िल्म - बड़े भैया | वर्ष - 1951

View in Roman

मैने जबसे तुमको देखा है मेरे दिल में गुदगुदी होती है
मैं तारे गिनती रहती हूँ जब सारी दुनिया सोती है
ये मेरे दिल की धड़कन है या इक ढोलक सी बजती है
या कोई मेंढकी फुदक-फुदक कर दिल में मेरे फ़ुदकती है
उल्फ़त की बुलबुल हाय रे चहक-चहक कर
और चुलबुली चुलल चुलबुली होती है
मेरे दिल में गुदगुदी
जब सामने मेरे आते हो नज़रों से नज़र लड़ जाती है
ये मेरे दिल की लालटेन कुछ मद्धम सी पड़ जाती है
मेरे अरमानों में हाय रे
नई खुलबुली खुलुल खुलबुली होती है
मेरे दिल में गुदगुदी
मेरी धुँधली-धुंधली रातों में तुम आओ चाँद बन कर आओ
तुम मेरे दिल के बंगले में furniture बन कर सज जाओ
फिर हम-तुम समझें हाय रे क्यों
मन में फुरफुरी फुरफुरी होती है
धीरे-धीरे हौले-हौले
मेरे दिल में गुदगुदी