गीतकार - अमजद नदीम | गायक - राज बर्मन, साक्षी होलकर | संगीत - अमजद नदीम आमिर | फ़िल्म - डॉक्टर जी | वर्ष - 2022
View in Romanतारिफ सुनी लोगों की जुबानी
मन को लुभाये तेरी जवानी
जवानी
तारिफ सुनी लोगों की जुबानी
मन को लुभाये तेरी जवानी
जवानी
नज़र मिला के नज़रे चुराये
करने दे थोडी सैतानी
सैतानी
जब काली वाली ड्रेस पहन के
क्लब में आती तू
क्लब में आती तू
मेरा दिल धक धक करता है
मेरा दिल धक धक करता है
मेरा दिल धक धक करता है
तू जितनी खूबसूरत है
दिल मेरा इतना कूल है
इन आँखों को में पढ़ लू
लगे लव का कोई स्कूल है
मुझ को तू इग्नोर ना कर
मेरा बीपी बढ़ जाता है
बढ़ जाता है
जब उंची वाली हिल्स
पहन कर मूव्स दिखाती तू
सिखाती तू चलती है
मेरा दिल धक धक करता है
मेरा दिल धक धक करता है
मेरा दिल धक धक करता है
जब तेरे जैसे मजनू के
हाथ ना आती हुं
हाथ ना आती हुं
तेरा दिल धक धक करता है
मेरा दिल धक धक करता है
तेरा दिल धक धक करता है