मैं रिक्‌्‌शावाला - The Indic Lyrics Database

मैं रिक्‌्‌शावाला

गीतकार - शैलेंद्र | गायक - रफी | संगीत - शंकर-जयकिशन | फ़िल्म - छोटी बहन | वर्ष - 1959

View in Roman

मैं रिक्‌्‌शावाला मै रिक्‌्‌शाला
हैं चार के बराबर ये दो टाँग वाला
कहाँ चलोगे बाबू कहाँ चलोगे लाला
मैं रिक्‌्‌शावाला
दूर दूर दूर कोई मुझको बुलाए मुझको बुलाए
क्या करूँ दिल उसे भूल न पाए भूल न पाए
मैं रिशतें जोरूँ दिल के मुझे ही मंज़िल पे
कोई न पहुँचाए कोई न पहुँचाए
मैं रिक्‌्‌शावाला
थी कभी चाँद तक अपनी ऊड़ान अपनी ऊड़ान
अब ये धूल ये सड़क अपना जहाँ अपना जहाँ
जो कोई देखे चौँकें उपरवाला भी सोचे
ये कैसा इनसान ये कैसा इनसान
मैं रिक्‌्‌शावाला
रात दिन हर घड़ी एक सवाल एक सवाल
रोटीयां कम हैं क्योँ
क्योँ है आकाल क्योँ है आकाल
क्योँ दुनिया मे कमी हैं ये चोरी किसने की है
कहाँ है सारा माल कहाँ है सारा माल
मैं रिक्‌्‌शावाला