जब से मैं जरा सा बदनाम हो गया - The Indic Lyrics Database

जब से मैं जरा सा बदनाम हो गया

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - अभिजीत | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - गुमराह | वर्ष - 1993

View in Roman

जब से मैं ज़रा सा बदनाम हो गया
राम कसम मेरा बड़ा नाम हो गया
जब तक जीता रहूं यूं ही पीता रहूं
साकी और पिला अरे बोतल मुंह से लगा
लब पे प्यास जगी दिल में आग लगी
एक घूंट में ही खाली जाम हो गया
जब से मैं ज़रा सा ...मेरा हो बड़ा नाम हो गया
मेरा रे बड़ा नाम हो गयामैं महलों में रहा मैं गलियों में रहा
देखे जेल सभी जीते खेल सभी
पर दिल हार दिया मैने प्यार किया होय होय होय होय
होना था ये मेरा अंजाम हो गया
जब से मैं ज़रा सा ...वो एक शोख गज़ल वो मदमस्त कोयल
वो सावन की घटा वो पर्वत की हवा
उसको देख लिया वादा एक किया
आज से मैं तेरा गुलाम हो गया
जब से मैं ज़रा सा ...बंजारों की तरह आवारों की तरह
आए नींद जहां सोजा यार वहां
कल की किसको खबर कल कुछ भी हो मगर
आज रात का तो इंतज़ाम हो गया
जब से मैं ज़रा सा ...