हमारा क्या है हम तड़पें - The Indic Lyrics Database

हमारा क्या है हम तड़पें

गीतकार - नक्षब | गायक - आशा, तलत महमूद | संगीत - नशद | फ़िल्म - जिंदगी या तूफान | वर्ष - 1958

View in Roman

आशा: (हमारा क्या है हम तड़पें
मगर तुमको क़रार आए) 2
मगर तुमको क़रार आए
तलत: बस इतना हो हमें भी अपने दिल पर इख़्तियार आए
मगर तुमको क़रार आए
आशा: (हमारा क्या है हम तड़पें
मगर तुमको क़रार आए) 2

तलत: बहुत आँसू हैं आँखों में
बहुत से दाग़ हैं दिल में
न अब सावन की रुत आए
न अब फ़स्ल-ए- बहार आए
मगर तुमको क़रार आए
आशा: हमीं ने बेवफ़ाई की
हमीं ने ये दुआ माँगी
हमारी बेवफ़ाई का
न तुमको ऐतबार आए
मगर तुमको क़रार आए
तलत: हमारा क्या है हम तड़पें
(मगर तुमको क़रार आए) 2

आशा: जहाँ इतना किया है
आख़िरी ये भी करम कर दो
तुम अपनी याद से कह दो
न हरगिज़ बार-बार आए
(मगर तुमको क़रार आए) 2$