चोरी चोरी परदेसिया ये सच है पिया - The Indic Lyrics Database

चोरी चोरी परदेसिया ये सच है पिया

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - लता मंगेशकर, सहगान, किशोर कुमार | संगीत - राजेश रोशन | फ़िल्म - श्री नटवरलाल | वर्ष - 1979

View in Roman

को: ए हे हे रे चोरी-चोरी
मिलते हैं रे चाँद-चकोरील: हो परदेसिया
परदेसिया
ये सच है पिया सब कहते हैं मैंने
तुझको दिल दे दियापरदेसिया -२
ये सच है पिया सब कहते हैं मैंने
तुझको दिल दे दिया
मैं कहती हूँ तूने
मेरा दिल ले लियाको: ओल: फूलों में कलियों में गाँव की गलियों में
हम-दोनों बदनाम होने लगे हैं
नदिया किनारे पे छत पे चौबारे पे
हम मिल के हँसने-रोने लगे हैं
सुन के पिया
सुन के पिया धड़के जिया
सब कहते हैं मैंने
तुझको दिल दे दिया
मैं कहती हूँ तूने
मेरा दिल ले लिया

को: ओकि: लोगों को कहने दो कहते ही रहने दो
सच-झूठ हम क्यूँ सबको बतायें
मैं भी हूँ मस्ती में तू भी है मस्ती में
आ इस ख़ुशी में हम नाचें-गायें
किसको पता
किसको पता क्या किसने किया
सब कहते हैं तूने
मेरा दिल ले लिया
ल: सब कहते हैं मैंने
तुझको दिल दे दियामेरा दिल कहता है तू दिल में रहता है
मेरे भी दिल की कली खिल गैइ है
कि: तेरी तू जाने रे माने न माने रे
मुझको मेरी मंज़िल मिल गैइ है
ल: तू मिल गया
तू मिल गया मुझको पिया
सब कहते हैं मैंने
तुझको दिल दे दिया
मैं कहती हूँ तूने
मेरा दिल ले लियापरदेसिया -२
ये सच है पिया सब कहते हैं मैंने
तुझको दिल दे दियामैं कहती हूँ तूने
मेरा दिल ले लिया