गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - आशा भोंसले, तलत महमूद | संगीत - मदन मोहन | फ़िल्म - मेमसाहिब | वर्ष - 1956
View in Romanकहता है दिल तुम हो मेरे लिये, मेरे लिये, जी मेरे लिये
हाँ दिल्रुबा हम हैं तेरे लिये, तेरे लिये, जी तेरे लियेदिल जैसा चीज़ तुम्हें दे दिया
सनम तेरा कैसे करूँ शुक्रिया
क्या क्या किया तुम ने मेरे लिये, मेरे लिये, जी मेरे लिये
कहता है दिल ...कहो जी तुम्हारी तमन्ना है क्या
नहीं चाहिये कुछ तुम्हारे सिवा
हम भी तो जीते हैं तेरे लिये, तेरे लिये, जी तेरे लिये
कहता है दिल ...बसा दो मुझे एक ऐसा जहाँ
नयी हो जहाँ की ज़मीं आसमाँ
दिल की ये दुनिया है तेरे लिये, तेरे लिये, जी तेरे लिये
कहता है दिल ...