मांग के साथ तुम्हारा - The Indic Lyrics Database

मांग के साथ तुम्हारा

गीतकार - साहिर लुधियानवी | गायक - मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले | संगीत - ओपी नैय्यर | फ़िल्म - नया दौर | वर्ष - 1957

View in Roman

आ: माँग के साथ तुम्हारा मैंने, मांग लिया संसार-२
र: माँग के साथ तुम्हारा मैंने, मांग लिया संसार
माँग के साथ तुम्हारार: ओ ...
आ: आ ...आ: दिल कहे दिलदार मिला, हम कहें हमें प्यार मिला-२
र: प्यार मिला हमें यार मिला, एक नया संसार मिला-२
आ: आ ..., आस मिली अरमान मिला
र: ओ ..., जीने का सामान मिला
दोनो: मिल गया एक सहारा, ओ ओ ओ ओ
माँग के साथ तुम्हारा ...र: दिल जवां और रुत हंसीं, चल यूँही चल दें कहीं-२
आ: तू चाहे ले चल कहीं, तुझ पे है मुझको यकीं-२
र: ओ ..., जान भी तू है दिल भी तू ही
आ: आ ..., राह भी तू मंज़िल भी तू ही
दोनो: और तू ही आस का तारा, ओ ओ ओ ओ
माँग के साथ तुम्हारा ...र: arrrrrrrrrrrrr, he, he, he (typical horse-maneuvring sounds)