तसवीर बनाता हूँ - The Indic Lyrics Database

तसवीर बनाता हूँ

गीतकार - खुमार बाराबंकवी | गायक - तलत | संगीत - नशद | फ़िल्म - बारादरी | वर्ष - 1955

View in Roman

तसवीर बनाता हूँ, तसवीर नहीं बनती, तसवीर नहीं बनती
एक ख्वाब सा देखा है, ताबीर नहीं बनती, तसवीर नहीं बनती
तसवीर बनाता हूँ
बेदर्द मुहब्बत का, इतना सा है अफ़साना
नज़रों से मिली नज़रें, मैं हो गया दीवाना
अब दिल के बहलने की, तदबीर नहीं बनती, तसवीर नहीं बनती
तसवीर बनात हूँ
दम भर के लिये मेरी, दुनिया में चले आओ
तरसी हुई आँखों को, फिर शक्ल दिखा जाओ
मुझसे तो मेरी बिगड़ी, तकदीर नहीं बनती, तसवीर नहीं बनती
तसवीर बनात हूँ $