कहीं हाथ हम से छुड़ा तो ना लोग - The Indic Lyrics Database

कहीं हाथ हम से छुड़ा तो ना लोग

गीतकार - सरशर सैलानी | गायक - आशा भोंसले | संगीत - जयदेव | फ़िल्म - एक थी रीता | वर्ष - 1971

View in Roman

कहीं हाथ हम से छुड़ा तो न लोगे
किसी और से दिल लगा तो न लोगेबड़े ख़ूबसूरत हैं दुनिया के धोखे
ये धोखे मेरी जान खा तो न लोगेमुहब्बत की मंज़िल में आगे बढ़ाकर
क़दम अपना पीछे हटा तो न लोगेसुना है ज़माना बड़ा बेवफ़ा है
कहीं हम से आँखें छुड़ा तो न लोगे