ये ज़मीन आसमान कौन है नज़र में सिर्फ तुम - The Indic Lyrics Database

ये ज़मीन आसमान कौन है नज़र में सिर्फ तुम

गीतकार - समीर | गायक - हरिहरन, अनुराधा पौडवाल | संगीत - नदीम, श्रवण | फ़िल्म - सिरफ तुम | वर्ष - 1999

View in Roman

ये ज़मीं आसमां ये सदी ये जहां
ये चमन ये फ़िज़ा कुछ रहे न रहे
प्यार तो हमेशा रहेगा
मेरे दिल में कौन है धड़कनों में कौन है
कौन है नज़र में सिर्फ़ तुम सिर्फ़ तुम सिर्फ़ तुमआँखों से मिलती हैं आँखें
हो जाती हैं दिल की सारी बातें
बेताबी में दिन कटते हैं
करवट लेकर कटती सारी रातें
हरपल बढ़ता जाए इसमें ऐसा है नशा
दिल ने ये पुकारा और दीवानों ने कहा
प्यार तो हमेशा रहेगा प्यार तो हमेशा रहेगान दुनिया की दौलत मांगें
ना चाँदी मांगें ना मांगें सोना
जाति धरम मज़हब ना माने
हो जाता है जब जिससे है होना
वेदों में लिखा है और ग्रंथों में पढ़ा
सबने है ये माना और सबमें बसा
प्यार तो हमेशा रहेगा प्यार तो हमेशा रहेगा
मेरे दिल में ...