एक दिन कॉलेज गया था दो दूनी चार हुआ रे - The Indic Lyrics Database

एक दिन कॉलेज गया था दो दूनी चार हुआ रे

गीतकार - समीर | गायक - अनुराधा पौडवाल, अमित कुमार | संगीत - आनंद, मिलिंद | फ़िल्म - महा संग्राम | वर्ष - 1990

View in Roman

एक दिन collegeगया था मिल गई लड़की हसीं
मैने ये सोचा कर दूं इशारा लड़की हँसी तो फंसी
दो दूनी चार हुआ रे प्यार हुआ प्यार हुआ रेमैं भी collegeगई थी एक लड़का पीछे पड़ा
जाऊं जहां मैं नज़रें बचा के देखूं वहां वो खड़ा
दो दूनी चार हुआ ...मैं सैर करने गया था नदिया किनारे पहली बार गया था
भीगी भीगी मिली वहीं एक लड़की मेरे दिल में भी कोई आग भड़की
मैने ये सोचा कर दूं ...कुछ लेने मैं बाज़ार गई थी जाके वहां दिल हार गई थी
जवां जवां मिला वहां एक लड़का देखा जब उसे मेरा दिल धड़का
मैने सोचा ...नादान है तू इतना न जाने वो लड़की तू ही तो थी
नादान है तू इतना न जाने वो लड़का तू ही तो था
दो दूनी चार हुआ ...