इस दुनिया से निराला हूँ मैं जादूगर मतवाला हूँ - The Indic Lyrics Database

इस दुनिया से निराला हूँ मैं जादूगर मतवाला हूँ

गीतकार - जान निसार अख्तर | गायक - आशा, गीता | संगीत - ओपी नैय्यर | फ़िल्म - रागिनी | वर्ष - 1958

View in Roman

इस दुनिया से निराला हूँ मैं जादूगर मतवाला हूँ
मेरे गीत में वो जादू है पाँव तेरे रुक जायेंगे
छिप छिप हमको देखने वाली
नैन तेरे मुस्कायेंगे
इस दुनिया से निराला हूँ मैं जादूगर मतवाला हूँ
तान रसीली गा कर तूने मेरा मन लहराया रे
( मैं तो यही जानूँ बस इतना ही मानूँ
तूने जादू आन जगाया रे )
कैसे रूठ सकेंगे तुझसे जान के हम बन जाते हैं
देखो देखो कैसे हम तुम
रूठ के फिर मन जाते हैं
इस दुनिया से निराला हूँ मैं जादूगर मतवाला हूँ