हम सभी हैं दिवाने यहाँ एक के लिए - The Indic Lyrics Database

हम सभी हैं दिवाने यहाँ एक के लिए

गीतकार - रानी मलिक | गायक - बाली ब्रह्मभट | संगीत - जतिन, ललित | फ़िल्म - | वर्ष - 1997

View in Roman अरे हमें ना कोई पहचाने यहां
हम सभी हैं दीवाने यहां
के हमें ना कोई पहचाने यहां
हे हम तो यहां पे आए हैं सबका दिल बहलाने
झूम के नाचें मस्ती में गाएं प्रेम तराने
o madam, hey misterसुना
one for all and...दोस्तों की टोली चली झूमती हुई
चमचमाती सड़कों को चूमती हुई
सुन ओ गोरी गोरी ma'm, tell me what is your name.
हम तो आए शहर में तेरे
one for all and...मौज मस्ती की है अपनी उमर
न कोई फ़िकर है ना हमें कोई डर
आओ कर लें ज़रा धमाल मिल जाए थोड़ा सा माल
आ जाएगा बड़ा ही मज़ा
हम सभी हैं दीवाने ...
'>

on your marks. get, set, now ready.
yes. ready go. one for all and we are all for one.
let's enjoy and have some fun.हम सभी हैं दीवाने यहां
अरे हमें ना कोई पहचाने यहां
हम सभी हैं दीवाने यहां
के हमें ना कोई पहचाने यहां
हे हम तो यहां पे आए हैं सबका दिल बहलाने
झूम के नाचें मस्ती में गाएं प्रेम तराने
o madam, hey misterसुना
one for all and...दोस्तों की टोली चली झूमती हुई
चमचमाती सड़कों को चूमती हुई
सुन ओ गोरी गोरी ma'm, tell me what is your name.
हम तो आए शहर में तेरे
one for all and...मौज मस्ती की है अपनी उमर
न कोई फ़िकर है ना हमें कोई डर
आओ कर लें ज़रा धमाल मिल जाए थोड़ा सा माल
आ जाएगा बड़ा ही मज़ा
हम सभी हैं दीवाने ...