गीतकार - इन्दीवर | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - बप्पी लाहिड़ी | फ़िल्म - मोहब्बत | वर्ष - 1985
View in Romanनैना ये बरसे मिलने को तरसे
सही जाए ना जुदाई हो
ख़ुद को भुला देंगे
तब तुझे भूलेंगे हम
हमदम माना तुझसे मिल ना पाएंगे हम
प्यार फिर भी ना होगा तुझसे कम
ख़ुद को भुला देंगे
तब तुझे भूलेंगे हम
मोहब्बत मोहब्बत मोहब्बत
ऐसे हमको भुला ही देना ऐसे
भूले सपनों को सवेरा जैसे
ख़ुद को भुला देंगे
तब तुझे भूलेंगे हम