नैना हैं प्यासे मेरे, प्यासा है प्रान मेरा - The Indic Lyrics Database

नैना हैं प्यासे मेरे, प्यासा है प्रान मेरा

गीतकार - कपिल कुमार | गायक - आशा भोसले | संगीत - कानू रॉय | फ़िल्म - अविष्कार | वर्ष - 1973

View in Roman

नैना हैं प्यासे मेरे, प्यासा है प्रान मेरा
मैं हूँ एक बरखा के बिन, जलता सा दिन
आशियाँ है सुनसान मेरा
मन की है लगन तन से, तन का है तीर्थ दूजा
प्यासी रही मिल के उनसे, प्यास को ही मैंने पूजा
यही तो है अभिमान मेरा
प्यार, पूजा, प्रार्थना तो एक साथ रहना चाहे
साथ अगर साथ न दे संग आ जाती आहें
अब यही है मेरा सोपान मेरा