गीतकार - अमिताभ भट्टाचार्या | गायक - सचिन जिगर, अमिताभ बट्त्ाचर्या | संगीत - सचिन जिगर | फ़िल्म - भेड़िया | वर्ष - 2022
View in Romanहे बाकी सब ठीक है
बस चल रहा है
बाकी सब ठीक है
बस चल रहा है
बाकी सब ठीक है ना
बस चल रहा है भाई
व्हाट अबाउट यू
हां चल रहा है
बाकी सब ठीक है
बस चल रहा है
बाकी सब ठीक है
बस चल रहा है
बाकी सब ठीक है ना
हां ठीक है
और तेरा
बस चल रहा है
हो कितना मनमोहक व्यू है
इतना सन्नाटा क्यों है
देखो ढलता सूरज
धीरे धीरे धीरे धीरे
ढल रहा है
बाकी सब ठीक है
बस चल रहा है
बाकी सब ठीक है
बस चल रहा है
बाकी सब ठीक है
बस चल रहा है
तू भी कुछ बोल रे पुष्पा
बस किलोमीटर गिनते गिनते
अपना टाइम निकल रहा है
हो आगे चलके जब आए
रोड कोई ढंग का साइड लगाना
मुझे आई लघु शंका
हाय इतने गड्डों से होके
निकली है गाड़ी
नट बोल्ट हिल गया है हर अंग का
जंगल है सारा
सुरक्षित नहीं है एरिया
ऊपर से मच्चर
मच्चर में डेंगू मलेरिया
मिलने को मिल भी सकती है
कोई जंगली सुंदरी
या सुंदरी के चक्कर में
कोई जंगली भेड़िया
भेड़िया आ जाए तो
हम सबको खा जाते तो
बाकी सब ठीक है
बस चल रहा है
बाकी सब ठीक है
बस चल रहा है
तेरा भी बोल ना
मेरा भी चल रहा है
व्हाट अबाउट यू
भाई लिख के दूं क्या
अरे भाई साहब
किलोमीटर गिंटे गिंटे
अपना समय निकल रहा है