मैं पीके नहीं आया - The Indic Lyrics Database

मैं पीके नहीं आया

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - तलत महमूद | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - कवि | वर्ष - 1954

View in Roman

मैं पीके नहीं आया, मैं पीके नहीं आया
अरे मस्ती भरी आँखों से दो जाम चुरा लाया
मैं पीके नहीं आया, मैं पीके नहीं आया
मस्ती मेरी आँखों ने बोतल से नहीं ली है
साक़ी से नहीं माँगी, चुल्लू से नहीं पी है
बेहोश नहीं फिर भी मैं होश गँवा आया
मैं पीके नहीं आया, मैं पीके नहीं आया
जीना किसे कहते हैँ जीकर भी नहीं समझा
पीने का मज़ा क्या है, पीकर भी नहीं समझा
प्याला मेरे होंठों तक आकर भी नहीं आया
मैं पीके नहीं आया, मैं पीके नहीं आया
अपने ही ख़यालों को मैख़ाना बनाया है
टूटे हुए इक दिल से पैमाना बनाया है
सावन की घटाओँ को आँखों में छुपा लाया
मैं पीके नहीं आया, मैं पीके नहीं आया