मत रो माता लाल तेरे बहुतेरे - The Indic Lyrics Database

मत रो माता लाल तेरे बहुतेरे

गीतकार - शैलेंद्र सिंह | गायक - मन्ना दे | संगीत - एस डी बर्मन | फ़िल्म - बंदिनी | वर्ष - 1963

View in Roman

मत रो माता लाल तेरे बहुतेरे -२
जनमभूमि के काम आया मैं
बड़े भाग हैं मेरे
मत रो माता लाल तेरे बहुतेरे
मत रो( हो हँस कर मुझको आज विदा कर
जनम सफ़ल हो मेरा ) -२
रोता जग में आया
हँसता चला ये बालक तेरा
मत रो माता लाल तेरे बहुतेरे
मत रो( हो कल मैं नहीं रहूँगा लेकिन
जब होगा अन्धियारा ) -२
तारों में तू देखेगी
हँसता एक नया सितारा
मत रो माता लाल तेरे बहुतेरे
मत रोफिर जनमूँगा उस जिन
जब आज़ाद बहेगी गन्गा
मइया
फिर जनमूँगा उस जिन
जब आज़ाद बहेगी गन्गा
उन्नत भाल हिमालय पर
जब लहरायेगा तिरन्गामत रो माता लाल तेरे बहुतेरे
जनमभूमि के काम आया मैं
बड़े भाग हैं मेरे
मत रो माता लाल तेरे बहुतेरे
मत रो