पीतु मातु सहायक स्वामी सखा: - The Indic Lyrics Database

पीतु मातु सहायक स्वामी सखा:

गीतकार - परंपरागत | गायक - मुकेश | संगीत - नरेश भट्टाचार्य | फ़िल्म - राम करे सो होय (गैर-फिल्म) | वर्ष - 1960s

View in Roman

पितु मातु सहायक स्वामी सखा
तुम ही एक नाथ हमारे हो
जिन के कछु उर आधार नहीं
उन के तुम ही रखवारे हो
पितु मातु सहायक स्वामी सखा ...सब भाँति सदा सुख दयक हो
दुःख दुर्दम नाशन हारे हो
प्रतिपाल करो सगरे जग को
अतिशय करुणा गुण धारे हो
पितु मातु सहायक स्वामी सखा ...उपकारणको कछु अंत नही
छिनही छिन जो विस्तारे हो
भूली है हमही तुमको तुम तो
हमरी सुधि नाहिं बिसारे हो .महाराज महा महिमा तुम्हरी
समुचे विरले बुधिवारे होशुभ शाँति निकेतन प्रेम निकेत
मन मंदिर के उजियारे हो
इस जीवन के तुम जीवन हो
इन प्राणन के तुम प्यारे होतुम तो प्रभु पाये प्रतप हरि
कहिये के अब और सहारे हो
पितु मातु सहायक स्वामी सखा ...