चांदनी रात भर जगायगी - The Indic Lyrics Database

चांदनी रात भर जगायगी

गीतकार - कमलेश पांडे | गायक - छाया गांगुली (अनीता कंवर द्वारा बोली जाने वाली पंक्तियाँ) | संगीत - भास्कर चंदावरकर | फ़िल्म - थोड़ासा रूमानी हो जाए | वर्ष - 1990

View in Roman

(चाँदनी रातभर जगायेगी
आज फिर नींद नहीं आयेगी) -२
चाँदनी रातspoken lines
कैसी है ये अजीब सी तन्हाई
नींद क्या मेरा घर भूल गयी?
हर चहरा सवाली लगता है
भरा हुआ घर खाली लगता है
end of spoken linesमेरे क़दमों से लिपटी बेचैनी -२
आज जाने कहाँ ले जायेगीचाँदनी रात
चाँदनी रातभर जगायेगी
आज फिर नींद नहीं आयेगी
चाँदनी रातspoken lines
मेरे पास क्या है जो कोई आयेगा
मुझे देखेगा और रुक जायेगा
फिर क्या कोई नहीं आयेगा?
अब यहाँ कोई नहीं आयेगा?
end of spoken linesये किसका इन्तज़ार है मुझे -२
किसके आने की ख़बर लायेगीचाँदनी रात
चाँदनी रातभर जगायेगी
आज फिर नींद नहीं आयेगि
चाँदनी रात