प्यास कुछ और भी भड़ाका दी झलक दिखाला के - The Indic Lyrics Database

प्यास कुछ और भी भड़ाका दी झलक दिखाला के

गीतकार - कैफ़ी आज़मी | गायक - आशा भोंसले, तलत महमूद | संगीत - खैय्याम | फ़िल्म - लाला रुख | वर्ष - 1958

View in Roman

त: प्यास कुछ और भी भड़का दी झलक दिखलाके
तुझको परदा रुख-ए-रोशन से हटाना होगाआ: इतनी गुस्ताख़ न हो इश्क़ की आवारा नज़र
हुस्न का पास निगाहों को सिखाना होगात: तुझको परदा रुख-ए-रोशन से हटाना होगा
आ: हुस्न का पास निगाहों को सिखाना होगात: चाँद तारों को मयस्सर है नज़ारा तेरा
मेरी बेताब निगाहों से ये परदा क्यों है
आ: चाँद आईना मेरा, तारे मेरे नक़्श-ए-कदम
ग़ैर को आँख मिलाने की तमन्ना क्यों हैत: तुझको परदा रुख-ए-रोशन से हटाना होगा
आ: हुस्न का पास निगाहों को सिखाना होगात: तुझको देखा तुझे चाहा तुझे पूजा मैं ने
बस यही इसके सिवा मेरी ख़ता क्या होगी
आ: हमने अच्छा किया घबराके जो मुँह फेर लिया
इससे कम दिल की तड़पने की सज़ा क्या होगीत: तुझको परदा रुख-ए-रोशन से हटाना होगा
आ: हुस्न का पास निगाहों को सिखाना होगात: प्यास कुछ और भी भड़का दी झलक दिखलाके
तुझको परदा रुख-ए-रोशन से हटाना होगाआ: इतनी गुस्ताख न हो इश्क़ का आवारा नज़र
हुस्न का पास निगाहों को सिखाना होगाप्यास कुछ और भी भड़का दी झलक दिखला के
तुझको परदा रुख़-ए-रोशन से हटान होगा
चाँद में नूर न तारों में चमक बाक़ी है
ये अँधेरा मेरी दुनिया का मिटाना होगाऐ मुझे हिज्र की रातों में जगानेवाले
जा कभी नींद जुदाई में न आयेगी तुझे
सुबह टपकेगी तेरी आँख से आँसू बनके
रात सीने की कसक बन के जगायेगी तुझे
तुझको परदा रुख़-ए-रोशन से हटान होगा
ये अँधेरा मेरी दुनिया का मिटाना होगाकोई अरमाँ हैँ न हसरत है, न उम्मीदें हैं
अब मेरे दिल में मुहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं
ये मुक़द्दर की ख़राबी ये ज़माने का सितम
बेवफ़ा तेरी इनायत के सिवा कुछ भी नहीं
तुझको पर्दा रुख़-ए-रोशन से हटान होगा
ये अँधेरा मेरी दुनिया का मिटाना होगाप्यास कुछ और भी भड़का दी झलक दिखला के
तुझको परदा रुख़-ए-रोशन से हटान होगा