अरे दुनिया में आए हो तो यारो कुछ कर के जाना - The Indic Lyrics Database

अरे दुनिया में आए हो तो यारो कुछ कर के जाना

गीतकार - समीर | गायक - विनोद राठौड | संगीत - संजीव दर्शन | फ़िल्म - परवाना | वर्ष - 2003

View in Roman

को : ल ल ला ल ल ल ला ल ल ल ल ल ला -४
वि : अरे दुनिया में आए हो तो यारो कुछ कर के जाना
हाँ दुनिया में आए हो तो यारो कुछ कर के जाना
वरना लोग कहेंगे -२
अरे खाया पिया कुछ नहीं और glassतोड़ा बारह आना
दुनिया में आए हो तो यारो कुछ कर के जाना( पैसा जब तक पास है ऐश करो तुम
chequeमिला तक़दीर का cashकरो तुम ) -२
जीना उनको आए जो मरने को तैयार हैं
ग़म के मौसम हैं बड़े ख़ुशियों के दिन चार हैं
कल की परवाह छोड़ के यार मिल के मौज मनाना
दुनिया में आए हो तो यारो कुछ कर के जाना
हाँ-हाँ
को : अरे दुनिया में आए हो तो यारो कुछ कर के जानावि : ( उम्र-ए-जवानी ना कभी आए दोबारा
प्यार किसी दिलदार से कर ले तू यारा ) -२
होंठों की रंगीनियाँ बाँहों वाला हार ले
मौक़ा जो तुझको मिले छुप के बाज़ी मार ले
पंछी जो उड़ जाएगा बाद में होगा पछताना
दुनिया में आए हो तो यारो कुछ कर के जाना
हाँ
को : दुनिया में आए हो तो यारो कुछ कर के जाना
वि : हे ( वरना लोग कहेंगे ) -२
अरे खाया पिया कुछ नहीं और glassतोड़ा बारह आना
को : दुनिया में आए हो तो यारो कुछ कर के जाना
वि : हो ओ ओ दुनिया में आए हो तो यारो कुछ कर के जाना
को : ल ल ला ल ल ल ला ल ल ल ल ल ला -४