कहां आ के रुकने द रास्ते कहां मोद था उपयोग भूल जा - The Indic Lyrics Database

कहां आ के रुकने द रास्ते कहां मोद था उपयोग भूल जा

गीतकार - अमजद इस्लाम अमजदी | गायक - गुलाम अली | संगीत - | फ़िल्म - अंजुमन (गैर-फिल्म) | वर्ष - 1990

View in Roman

कहाँ आ के रुकने थे रास्ते कहाँ मोड़ था उसे भूल जा
वो जो मिल गया उसे याद रख जो नहीं मिला उसे भूल जावो तेरे नसीब की बारिशें किसी और छत पे बरस गई
दिल-ए-बेख़बर मेरी बात सुन उसे भूल जा उसे भूल जामैं तो ग़ुम था तेरे ही ध्यान में, तेरी आस तेरे ग़ुमान में
हवा कह गई मेरे कान में, मेरे साथ आ उसे भूल जातुझे चाँद बन के मिला था जो तेरे साहिलों पे खिला था वो
वो था एक दरिया विसाल का वो उतर गया उसे भूल जा