जो मंगा था काब में शुक्रिया तेरा शुक्रिया: - The Indic Lyrics Database

जो मंगा था काब में शुक्रिया तेरा शुक्रिया:

गीतकार - जावेद अख्तर | गायक - अनुराधा श्रीराम, एस पी बालासुब्रमण्यम | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - कभी ना कभी | वर्ष - 1997

View in Roman

ला ल ला ला ला ल ला
जो माँगा था ख़ाब में सच-मुच वो मिल गयावीराने में फूल जाने कैसे खिल गयामिटाई तूने दूरी है तो इतना ज़रूरी हैकहूँ तुझसे मैं जानमशुक्रिया तेरा शुक्रिया च च चाआज तूने जो किया चा च चाशुक्रिया तेरा शुक्रिया च च चाजो माँगा था ख़ाब में सच-मुच वो मिल गया
वीराने में फूल जाने कैसे खिल गया
मिटाई तूने दूरी है तो इतना ज़रूरी है
कहूँ तुझसे मैं जानम

ला ल ला ला ला ल लाजी रहा था जाने कब से मैं अंधेरे में उ उ उ उ उ उ उ उ उहो जी रहा था जाने कब से मैं अंधेरे में
ज़िंदगी थी मेरी जैसे ग़म के घेरे मेंअब कहाँ कोई कमी है मुस्कराती ज़िंदगी हैजगमगाते रास्ते हैं रोशनी ही रोशनी हैशुक्रिया शुक्रिया शुक्रिया करती है मेरी धड़कन तेरा तेराहै अब दिल का ये आलम च च चा च च चाजो माँगा था ख़ाब में सच-मुच वो मिल गया
वीराने में फूल जाने कैसे खिल गया
मिटाई तूने दूरी है तो इतना ज़रूरी है
कहूँ तुझसे मैं जानम
शुक्रिया तेरा शुक्रियाआज तूने जो किया
शुक्रिया तेरा शुक्रिया मेरे ल ल ल ल हुम्दम
शुक्रिया तेरा शुक्रिया
आज तुने जो किय
शुक्रिया तेरा शुक्रिया ल ल ल लक्या कहूँ कैसी मेरी बेज़बानी थी -२कह न पाया मेरे दिल में जो कहानी थीतू ने कह दी वो कहानी सुन के झूमी ज़िंदगानीमिल गई राही को मंज़िल मिल गया प्यासे को पानीशुक्रिया शुक्रिया शुक्रिया करती है मेरी धड़कन तेरा तेरा
तू इस दिल में है हरदमजो माँगा था ख़ाब में सच-मुच वो मिल गया
वीराने में फूल जाने कैसे खिल गया
मिटाई तूने दूरी है तो इतना ज़रूरी है
कहूँ तुझसे मैं जानम
शुक्रिया तेरा शुक्रिया
आज तूने जो किया
शुक्रिया तेरा शुक्रिया मेरे ल ल ल ल हुम्दम
शुक्रिया तेरा शुक्रिया
आज तूने जो किय
शुक्रिया तेरा शुक्रिया मेरे ल ल ल ल हुम्दम
शुक्रिया तेरा शुक्रिया
आज तूने जो किया
शुक्रिया तेरा शुक्रिया मेरे ल ल ल ल
शुक्रिया तेरा शुक्रिया
आज तूने जो किय
शुक्रिया तेरा शुक्रिया मेरे ल ल ल ल