जाने कैसा है मेरा दीवाना, कभी अपनासा लगे, कभी बेगाना - The Indic Lyrics Database

जाने कैसा है मेरा दीवाना, कभी अपनासा लगे, कभी बेगाना

गीतकार - गोविन्द मूनिस | गायक - आशा - किशोर | संगीत - लक्ष्मीकांत प्यारेलाल | फ़िल्म - आंसू बन गए फूल | वर्ष - 1969

View in Roman

जाने कैसा है मेरा दीवाना
कभी अपनासा लगे, कभी बेगाना
बड़ी भोली हो, ये भी ना जाना
कभी अपनों को नहीं कहते बेगाना
यूँ भी जीता था मगर कोई अरमान न थे
जब तलक़ आप मेरे दिल के मेहमान न थे
तुमसे महका है मेरा वीराना
मैं वो आज़ाद घटा, तुमने जिसे बाँध लिया
अपनी आँखों में मुझे नया आकाश दिया
यही छोटा सा मेरा अफ़साना
कभी छेड़े है पवन, कभी छेड़े है पिया
यही तो होगा सनम, तुमने जब प्यार किया
मेरे पास आओ, छोड़ो शर्माना