कल तक मैं अकेला था वक्त वक्त की बात है - The Indic Lyrics Database

कल तक मैं अकेला था वक्त वक्त की बात है

गीतकार - साहिर लुधियानवी | गायक - लता मंगेशकर, किशोर कुमार | संगीत - राजेश रोशन | फ़िल्म - काला पत्थर | वर्ष - 1979

View in Roman

कल तक मैं अकेला था
आज ज़माना साथ है
वक़्त वक़्त की बात है
समझे ना
वक़्त वक़्त की बात है

कल तक मैं अकेला था
आज ज़माना साथ है
(वक़्त वक़्त की बात है) -२

जब इतना मशहूर ना था यारों मेरा नाम
तब पानी ना मिलता था अब मिलते हैं जाम
कल ये रात अँधेरी थी
आज सुहानी रात है
(वक़्त वक़्त की बात है) -२

सुनकर मेरी बातों को है दुनिया हैरान
देखते रह गए सब मैंने मार लिया मैदान
कल दिल में वीरानी थी
आज मगर बारात है
(वक़्त वक़्त की बात है) -२

आज तू जानेगी मुझको ऐ मेरे महबूब
भोला भाला हूँ लेकिन आदमी हूँ मैं ख़्हूब
कल था जिस का इंतज़ार आज वो मुलाक़ात है
(वक़्त वक़्त की बात है) -२

कल तक मैं ...