एक बार धारती पर आकार देख जरा भगवान: - The Indic Lyrics Database

एक बार धारती पर आकार देख जरा भगवान:

गीतकार - पं. मधुर | गायक - मुकेश | संगीत - परदेसी | फ़िल्म - बंजारीन | वर्ष - 1960

View in Roman

मु : एक बार धरती पर आकर देख ज़रा भगवान
तेरे हाथों आज हुआ बरबाद तेरा इन्सान
देख ज़रा भगवान
को : आकर देख ज़रा भगवान -२ज़ुल्म किया क्यों पालनहारे चिता बन गई है द्वारे-द्वारे
माँ की गोदी आज बनी है एक जलता शम्शान
देख ज़रा भगवान
को : आकर देख ज़रा भगवान -२बिछड़ गया है बहन से भाई दुल्हन की टूटी शहनाई
हाय पिता ने मरते देखा अपना पुत्र जवान
देख ज़रा भगवान
को : आकर देख ज़रा भगवान -२मंदिर की रो रही दीवारें मस्ज़िद भी अब यही पुकारे
वही है धरती वही गगन है कहाँ तेरा ईमान
देख ज़रा भगवान
को : आकर देख ज़रा भगवान -२तेरा देखा ख़ूब तमाशा पलट गया क़िस्मत का पासा
बदल डाल अब नाम तू अपना ओ रहबर रहमान
देख ज़रा भगवान
एक बार धरती पर ...को : आकर देख ज़रा भगवान -२