हां दिवाना हुं मैं - The Indic Lyrics Database

हां दिवाना हुं मैं

गीतकार - भरत व्यास | गायक - मुकेश | संगीत - सरदार मलिक | फ़िल्म - सारंगा | वर्ष - 1960

View in Roman

हां दीवाना हूँ मैं-२
ग़म का मारा हुआ
इक बेगाना हूँ मैं
हां दीवाना हूँ मैंमाँगी खुशियां मगर ग़म मिला प्यार में
दर्द ही भर दिया दिल के हर तार में
आज कोई नहीं मेरा संसार में
छोड़ कर चल दिये मुझको मंझधार में
हाय तीर-ए-नज़र का निशाना हूँ मैं
हां दीवाना हूँ मैं ...मैं किसीका नहीं कोई मेरा नहीं
इस जहाँ में कहीं भी बसेरा नहीं
मेरे दिल का कहीं भी अन्धेरा नहीं
मेरे इस शाम का है सवेरा नहीं
हाय भूला हुआ इक फ़साना हूँ मैं
हां दीवाना हूँ मैं ...