नौकरी सौ की हजार की - The Indic Lyrics Database

नौकरी सौ की हजार की

गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 1978

Song link

View in Roman

नौकरी सौ की हजार की
कीमत नहीं होती प्यार की
नौकरी सौ की हजार की
कीमत नहीं होती प्यार की
प्यार अनमोल है इक मीठा बोल है
मीठी मीठी बाते यार की
नौकरी सौ की हजार की
कीमत नहीं होती प्यार की
प्यार अनमोल है इक मीठा बोल है
मीठी मीठी बाते यार की
नौकरी सौ की हजार की

मुश्किल राहों से अक्सर
बचाकर लोग निकलते हैं
मुश्किल राहों से अक्सर
बचाकर लोग निकलते हैं
फूलों के जो आशिक हैं
वह कांटो पे चलते हैं
छोड़ के गालिया बहार की
नौकरी सौ की हजार की
कीमत नहीं होती प्यार की
प्यार अनमोल है इक मीठा बोल है
मीठी मीठी बाते यार की
हो नौकरी सौ की हजार की
प्यार नहीं करता कोई
दौलत के दीवानों में
प्यार नहीं करता कोई
दौलत के दीवानों में
वह क्या जाने फ़र्क़ है क्या
दिल में और दुकानों में
दिल वह अमानत दिलदार की
हो नौकरी सौ की हजार की

बरसेगी बनके घटा यह
अपनी जो प्यास है
यह अपनी जो प्यास है
हम जागे जिसके लिए
अब्ब वह सुबह पास है
वह सुबह पास है
रात बीती इन्तेजार की
नौकरी सौ की हजार की
कीमत नहीं होती प्यार की
प्यार अनमोल है इक मीठा बोल है
मीठी मीठी बाते यार की
नौकरी सौ की हजार की
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म.