ना सोंगे ना सोने देंगे - The Indic Lyrics Database

ना सोंगे ना सोने देंगे

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - लता मंगेशकर, किशोर कुमार | संगीत - आर डी बर्मन | फ़िल्म - मिस्टर रोमियो | वर्ष - 1973

View in Roman

ल: ( ना सोएंगे ना सोने देंगे ) २
आज सारी रात होगी मुलाक़ात
कि: सवेरे बात करेंगे तो नहीं चलेगा
ल: आ हाँ चलेगा मगर सारी रात मेरा दिल जलेगा
जलेगा रे
ना सोएंगे ...प्यारे प्यारे हो.टों से प्यारे प्रीतम को पुकारा है
हो हो लम्बी काली रातों की ज़ुल्फ़ों को मैं ने संवारा है
ला ला ...
ये दिल है बेक़रार
करेंगे हम प्यार
कि: सवेरे प्यार करेंगे तो नहीं चलेगा
ल: चलेगा आ चलेगा मगर रात भर दिल पे तीर चलेगा
ना सोएंगे ...कि: छोड़ो मत छेड़ो के देखो प्यार का वक़्त होता है
ल: हो हो प्रेमी जाग जाते है सारा जब ज़माना ये सोता है
कि: ना ना ना ना हुं हुं हुं हुं
कि: ख़ुदा के लिये जाओ
ल: ज़रा सा मुस्कुराओ
कि: सवेरे मुस्कुराएंगे तो नहीं चलेगा
ल: चलेगा आ चलेगा मगर रात भर दिल में ग़म पलेगा
ना सोएंगे ...आंखों में बसा हो कोई तो किसि को नींद आति है
हो हो नींद क्या है तौबा ऐसे में तौबा भी टूट जाती है
ला ला ...
ये ऐसी चांदनी
ना आएगी कभी
कि: सवेरे चाँद देखेंगे तो नहीं चलेगा
ल: चलेगा आ चलेगा मगर रात भर में ये चाँद ढलेगा
ना सोएंगे ...