कुछ लोग मोहब्बत करके - The Indic Lyrics Database

कुछ लोग मोहब्बत करके

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - किशोर कुमार | संगीत - राहुल देव बर्मन | फ़िल्म - लावा | वर्ष - 1985

View in Roman

कुछ लोग मोहब्बत करके हो जाते हैं बरबाद
कुछ लोग मोहब्बत करके कर देते हैं बरबाद
किस नाम से याद करेंगे हम तुमको आज के बाद
इस ख़ुदग़र्ज़ी को देकर एक मजबूरी का नाम
उल्फ़त के नाम को तुमने कर डाला है बदनाम
उपर से भोले पंछी तुम अंदर से सैय्याद
एक रोज़ कहा था तुमने हमको अपना मेहबूब
मेहबूब बदलने का ये अंदाज़ बहोत है खुब
इस बात पे हम खुश होकर देते हैं मुबारक़बाद
चुप रहे जुबां-ए-खंज़र छुपता नहीं ये इल्ज़ाम
लेता है लहु का क़तरा कतरा क़ातिल का नाम
क्या चैन से जीने देगी तुमको मेरी फ़रियाद