ले लो चुदियां जी - The Indic Lyrics Database

ले लो चुदियां जी

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - लता मंगेशकर, किशोर कुमार | संगीत - आर डी बर्मन | फ़िल्म - सास भी कभी बहू थी | वर्ष - 1970

View in Roman

कि : ले लो चूड़ियाँ जी ले लो चूड़ियाँ
नीली पीली लाल हरी आसमानी
ले लो चूड़ियाँ जी ले लो चूड़ियाँ
अरे नीली-नीली पीली-पीली लाल हरी आसमानील : दे दो चूड़ियाँ जी दे दो चूड़ियाँ
के सूनी है कलाई मेरी डोल जानीकि : देखो ये चूड़ी वाला है दिलवाला
प्यार का रसिया है बड़ा मतवाला -२
( रहियो बचके ) -३ रूप की ओ रानी
ले लो चूड़ियाँ ...ल : तेरे लिए ही मैने सुन चूड़ी वाले
कि : ओ सुना कुड़िये
ल : अब तक डाले रखे दिल पर ताले
कि : ओए क़ुरबान जाऊँ रे
ल : तेरे लिए ही मैने सुन चूड़ी वाले
अब तक डाले रखे दिल पर ताले
( तेरी-मेरी ) -३ दोस्ती है कितनी पुरानी
दे दो चूड़ियाँ ...
कि : ले ले ले ले ले ले ले एई
ले लो चूड़ियाँ ...देखी न ऐसी कभी नरम कलाई
ल : हाथ लगाया ज़रा और मुरझाई
हाय मैं तो हूँ छुई-मुई कुम्हला जाऊँगी
ढूँढोगे जग सारा हाथ न आऊँगी
कि : ( छुप न सकेगी ) -३ प्यार की निशानी
ले लो चूड़ियाँ
ल : आ हा
कि : जी ले लो चूड़ियाँ ...
ल : ओ हो
कि : अरे नीली पीली ...