माई ने माई मुंडर पे तेरे बोल रह है कागा - The Indic Lyrics Database

माई ने माई मुंडर पे तेरे बोल रह है कागा

गीतकार - देव कोहली | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - राम लक्ष्मण | फ़िल्म - हम आपके हैं कौन | वर्ष - 1994

View in Roman

माई ने माई
माई ने माई मुँडेर पे तेरे बोल रहा है कागा-२
जोगन हो गयी तेरी दुलारी मन जोगी संग लागामाई ने माई मुँडेर पे तेरे बोल रहा है कागा
जोगन हो गई तेरी दुलारी मन जोगी संग लागाचन्न माहिये चन्न माहिये मेरे डोल सिपैये
चो: चन्न माहिये चन्न माहिये मेरे डोल सिपैयेचाँद की तरह चमक रही थी उस जोगी की काया
मेरे द्वारे आकर उसने प्यार का अलक जगाया
अपने तन पे भस्म रमा के-२
सारी रैन वो जागा
जोगन हो गई तेरी दुलारी मन जोगी संग लागासुन हिरिये नच हिरिये नच के रंग ज़मा-२मन्नत माँगी थी तुने इक रोज मैं जाऊं बिहायी
इस जोगी के संग मेरी तू कर दे अब कुड़मायी
इन हाथों में लगा दे मेंहदी -२
बाँध शगुन का धागा
जोगन हो गयी तेरी दुलारी मन जोगी संग लागामाई ने माई मुँडेर पे तेरे बोल रहा है कागा
जोगन हो गई तेरी दुलारी मन जोगी संग लागा