गीतकार - नक्श लायलपुरी | गायक - आशा भोंसले | संगीत - सपन-जगमोहन | फ़िल्म - | वर्ष - 1969
View in Roman(तुम दूर जाओगे कैसे, दामन बचाओगे कैसे
हमें तुम भुला न सकोगे ) -२
तुम दूर जाओगे कैसे ...जितना भुलाओगे तुम उतना ही याद आएँगे
नींदें चुरा लेंगे हम, ख़्वाबों में घुल जाएँगे
ख़्वाबों में घुल जाएँगे, तड़पेंगे तड़पाएँगे
तुम दूर जाओगे कैसे ...दिल की लगी बनके हम दिल में सुलग जाएँगे
पलकों में आकर कभी अश्कों में लहराएँगे
अश्कों में लहराएँगे, दामन में खो जाएँगे
तुम दूर जाओगे कैसे ...