ये रात है प्यारी प्यारी प्यारी ना गुजर जाए - The Indic Lyrics Database

ये रात है प्यारी प्यारी प्यारी ना गुजर जाए

गीतकार - कैफ़ी आज़मी | गायक - मोहम्मद रफ़ी | संगीत - कल्याणजी, आनंदजी | फ़िल्म - छोटी बहू | वर्ष - 1971

View in Roman

( ये रात है प्यासी-प्यासी ) -२ प्यासी ना गुज़र जाए
( तुम बाँहों में आ जाओ ) -२ या वक़्त ठहर जाए
ये रात है ...नई आग दिल को जलाने लगी है मचलना सिखाने लगी है
जवाँ प्यार क़ाबू में कैसे रहेगा के अंगड़ाई आने लगी है
ये पलकें उठाओ ये नज़रें मिलाओ मस्ती बिखर जाए
ये रात है ...कई रंग देखे तुम्हारे लबों में कहो तो कोई हम चुरा लें
ज़रा शोख़ कर लें ये सादा सा जीवन जवानी को रंगीं बना लें
ये आँखें न फेरो ये ज़ुल्फ़ें बिखेरो दुनिया सँवर जाए
ये रात है ...