जागो सोने वालों सुनो मेरी कहानी - The Indic Lyrics Database

जागो सोने वालों सुनो मेरी कहानी

गीतकार - हसरत जयपुरी | गायक - किशोर कुमार | संगीत - राहुल देव बर्मन | फ़िल्म - भूत बंगला | वर्ष - 1965

View in Roman

जागो सोनेवालों सुनो मेरी कहानी
क्या अमीरी, क्या ग़रीबी, भूलो बातें पुरानी
टूटा जो आज दिल का वो साज़ रोने लगा एक बदनसीब
हँसने लगे दुनिया के लोग कोई हुआ बरबाद
ये ऊँच नीच दुनिया के बीच, आख़िर ये क्यों बोलो कोई
जो है भला, वो क्यों बुरा, हम तो न समझे ये राज़
आपस में ग़म बाँटे जो हम फिर न रहें ऐसे सितम
कहने को हम इन्सान है इन्सानियत कहाँ है