एनआईआई बलिए रुत है बहार की कुछ मत पुछो कैसे बिटिइन - The Indic Lyrics Database

एनआईआई बलिए रुत है बहार की कुछ मत पुछो कैसे बिटिइन

गीतकार - शैलेंद्र सिंह | गायक - लता मंगेशकर, मुकेश | संगीत - शंकर, जयकिशन | फ़िल्म - कन्हैया | वर्ष - 1959

View in Roman

को : नी बलिये रुत है बहार की
सुन चनवे रुत है बहार की
ल : कुछ मत पूछो कैसे बीतीं घड़ियाँ इंतज़ार की
मु : नी बलिये रुत है बहार की
ल : सुन चनवे रुत है बहार कीआख़िर सुन ली मनमोहन ने मेरे मन की बोली ओ
मु : अब जाकर हमको पहचानीं उनकी नज़रें भोली -२
ल : सखी घड़ी आ गई मेरे सिंगार की
को : सोहल सिंगार की
मु : नी बलिये रुत है बहार की
ल : सुन चनवे रुत है बहार की
कुछ मत पूछो ...दिल ने कहा तेरा सपना झूठा मैने कहा सच होगा
मु : हम पहले दिन जान जान गए थे कैसे क्या कब होगा
ल : सुन लो ये सरगम दिल के सितार की
को : दिल के सितार की
मु : नी बलिये रुत है बहार की
ल : सुन चनवे रुत है बहार की
कुछ मत पूछो ...मु : रात-रात भर सोचा तुमको कैसे पास बुलाऊँ
ल : द्वार खड़े तुम लाज लगे अब सामने कैसे आऊँ
मु : कभी इकरार की कभी इन्कार की
को : कभी इन्कार की
मु : नी बलिये रुत है बहार की
ल : सुन चनवे रुत है बहार की
कुछ मत पूछो ...