ये कुड़ियां महंडी लगाके रखाना - The Indic Lyrics Database

ये कुड़ियां महंडी लगाके रखाना

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - लता मंगेशकर, एस पी बालासुब्रमण्यम | संगीत - जतिन, ललित | फ़िल्म - दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे | वर्ष - 1995

View in Roman

को: ( ये कुड़ियाँ नशे दियाँ पुड़ियाँ
ये मुण्डे गली ते गुंडे ) -२
नशे दियाँ पुड़ियाँ
गली ते गुंडेबा: ओऽ ओऽ
महंदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना -२
लेने तुझे ओ गोरी, आएंगे तेरे सजना
को: महंदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना
ओ हो, ओ हो
ल: हो, आऽ
सहरा सजा के रखना, चहरा छुपा के रखना -२
ये दिल की बात अपने, दिल में दबा के रखना
को: सहरा सजा के रखना, चहरा छुपा के रखना
महंदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना
ओय, होय, होय
ओय, होय, होय
बर्र्र्र्र्र्र्र् ...ब: उड़-उड़ के तेरी ज़ुल्फ़ें, करती हैं क्या इशारे
दिल थाम के खड़े हैं, आशिक़ सभी कंवारे
ल: छुप जाएं सारी कुड़ियाँ, घर में शरम के मारे
गाँव में आ गए हैं, पागल शहर के सारे
ब: नज़रें झुका के रखना, दामन बचा के रखना -२
लेने तुझे ओ गोरी, आएंगे तेरे सजना
को: महंदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना
सहरा सजा के रखना, चहरा छुपा के रखनाको: हो ओ ओ
ब: मैं एक जवान लड़का, तू एक हसीन लड़की
ये दिल मचल गया तो, मेरा क़ुसूर क्या है
ल: रखना था दिल पे क़ाबू, ये हुस्न तो है जादू
जादू ये चल गया तो, मेरा क़ुसूर क्या है
ब: रस्ता हमारा तकना, दरवाज़ा खुल्ला रखना -२
लेने तुझे ओ गोरी, आएंगे तेरे सजना
ल: कुछ और अब न कहना, कुछ और अब न करना -२
ये दिल की बात अपने, दिल में दबा के रखना
को: महंदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना
सहरा सजा के रखना, चहरा छुपा के रखना
को: ( शावा
ओय ओय ओय ) -८