गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - सुनिधि चौहान, अमित कुमार | संगीत - जतिन, ललित | फ़िल्म - क्रांति | वर्ष - 2002
View in Romanइश्क़ जादू इश्क़ टोना इश्क़ चाँदी इश्क़ सोना
ना जाने कहाँ दिल ये मेरा खो गया
देखा जो तुझे इश्क़ मुझे हो गया
जान-ए-मन इस उमर में है ज़रूरी इश्क़ होना इश्क़ होना
इश्क़ जादू ...इन आँखों का अफ़साना मैं बन बैठा दीवाना
तूने ओ जान-ए-जानां क्या किया
इश्क़ हँसना इश्क़ रोना
इश्क़ जादू ...होना होना होना होना
इश्क़ होना
खुश्बू सी महकी महकी शोलों सी दहकी दहकी
मैं तो हूँ बहकी बहकी है नशा
इश्क़ पाना इश्क़ खोना
इश्क़ जादू ...