हम आपके हैं हमसे तो परदा न कीजिए - The Indic Lyrics Database

हम आपके हैं हमसे तो परदा न कीजिए

गीतकार - खावर जमानी | गायक - रफ़ी, आशा | संगीत - लच्छी राम | फ़िल्म - गुरु घंटाल | वर्ष - 1956

View in Roman

र: हम आपके हैं हमसे तो परदा न कीजिए
आ: हम रूठ जाएँगे हमें छेड़ा न कीजिए

र: इक बात मेरी गौर से सुन लीजिए हुज़ूर
आ: फ़रमाइए फ़रमाइए सुन लेंगे हम ज़रूर
र: तिरछी निगाह से हमें देखा न कीजिए
हम आपके हैं ...

क्या झूठ-मूठ बातें बनाने से फ़ायदा
आ: बैठे बिठाए हमको सताने से फ़ायदा
र: यूँ बात-बात पर अजी रूठा न कीजिए
हम आपके हैं ...

आ: डर है कि ज़माना कहीं मजबूर न कर दे
इस प्यार की दुनिया से कहीं दूर न कर दे
र: इन छोटी-छोटी बातों को सोचा न कीजिए
हम आपके हैं ...$