हल्ला-गुल्ला लाईला खुल्लम-खुल्ला गाईला खुल्लम-खुल्ला - The Indic Lyrics Database

हल्ला-गुल्ला लाईला खुल्लम-खुल्ला गाईला खुल्लम-खुल्ला

गीतकार - अजीज कश्मीरी | गायक - रफ़ी, शमशाद, सतीश बत्रा | संगीत - श्याम सुंदरी | फ़िल्म - ढोलक | वर्ष - 1951

View in Roman

र: हल्ला-गुल्ला लाईला खुल्लम-खुल्ला गाईला खुल्लम-खुल्ला
ऐश कर लो दोस्तों college की दीवारों में
कल से लिखे जाओगे सबके सब बेकारों में

ब: छोटी-मोटी नौकरी ढूँढोगे अखबारों में
आज नहीं तो कल मिलेगी दिल को ये समझाइला

श: लोग कहेंगे बाबू जी हैं B.A. कर के आए हैं
कई साल कई महीने पानी भर आए हैं
पैंट में फूटी पाई नहीं है साइकिल पर चढ़ आए हैं
फिर सड़कों पर आवारा फिर कर लारा लप्पा गाइला
ब: माल रोड पर हमने कल इक लड़की देखी जाइला
ठुमक-ठुमक चलते-चलते उसका गिरा रुमाइला
र: हमने लिया उठाइला
ब: लड़की दी मुकराइला
हल्ला-गुल्ला लायला ...

श: एक गली में हमने कल इक लड़का देखा जाइला
काली ऐनक लाइला तिरछी टोपी पाइला
उसने हमसे छेड़छाड़ की हमने जूता उठाइला
पास हुआ पाइला फ़ेल हुआ तो जाइला
हल्ला-गुल्ला लायला ...

दाढ़ी-मूँछ मुड़ाइला बागड़-बिल्ला
हल्ला-गुल्ला लायला ...

लड़की से शरमाइला रहमत उल्ला
हल्ला-गुल्ला लायला ...$