मैं मैं मैं मैं cartoon -2 बज रहा है - The Indic Lyrics Database

मैं मैं मैं मैं cartoon -2 बज रहा है

गीतकार - हसरत | गायक - रफ़ी, आशा, शमशाद | संगीत - ओपी नैय्यर | फ़िल्म - मिस्टर कार्तून, एम.ए. | वर्ष - 1958

View in Roman

मैं मैं मैं मैं cartoon
बज रहा है बार-बार दिल का टेलीफून
मैं मैं मैं
आजा दिल के होटलों में घूम ले ज़रा
प्यार की बहार ले के झूम ले ज़रा
हमको तो खिलाइए जी ताज़ा हलवा सुन
मैं मैं मैं
आज इस ज़मीं पे तो अपना राज है
टोपी इसको मत कहो जी सर पे ताज है
यूँ चमक रहा हूँ जैसे कोई moon
मैं मैं मैं
हम गुलाम आपके हैं लीजिए बंदगी
आपके क़रम से है हमारी ज़िन्दगी
ये जहाज जाएगा जी सीधे देहरादून
मैं मैं मैं
मैं अरब की हूर तेरे पास आई हूँ
रेशमी नक़ाब में बहार लाई हूँ
गेसुओं का डाल दीजिए हमपे monsoon
मैं अरब की हूर
फूल जब खिला तो आईं शोख़ तितलियाँ
आशियाँ बना तो आईं घिर के बिजलियाँ
डर यही है कर न जाएँ आरज़ू का ख़ून
मैं मैं मैं