दुबते हुये दिल को तिनके का सहारा भी नहीं - The Indic Lyrics Database

दुबते हुये दिल को तिनके का सहारा भी नहीं

गीतकार - हसरत जयपुरी | गायक - मोहम्मद रफ़ी | संगीत - शंकर, जयकिशन | फ़िल्म - कहीं और चल | वर्ष - 1968

View in Roman

डूबते हुये दिल को तिनके का सहारा भी नहीं -२
किन इशारों पर जियूँ कोई इशारा भी नहीं
डूबते हुये दिल को तिनके का सहारा भी नहीं
डूबते हुये दिल कोमेरा जीवन क्या जीवन इक लाश है चलती-फिरती -२
इक लाश है चलती-फिरती
दर्द मुझे जो मिला उसका दर्द का चारा भी नहीं
किन इशारों पर जियूँ कोई इशारा भी नहीं
डूबते हुये दिल को तिनके का सहारा भी नहीं
डूबते हुये दिल कोमौत ने मुझको ठुकराया लगाया भी ना गले से मुझे -२
लगाया भी ना गले से मुझे
कोई बता दे जाऊँ कहाँ कोई हमारा भी नहीं
किन इशारों पर जियूँ कोई इशारा भी नहीं
डूबते हुये दिल को तिनके का सहारा भी नहीं
डूबते हुये दिल को