नखरीले - The Indic Lyrics Database

नखरीले

गीतकार - गुलज़ार | गायक - शंकर महादेवन, अली ज़फ़र, महालक्ष्मी इएर आंड गुलज़ार | संगीत - शंकर-एहसान-लॉय | फ़िल्म - किल दिल | वर्ष - 2014

Song link

View in Roman

हाँ माना-वाना इश्क़-विश्क पे ज़ोर तो नहीं
दिल में दम है हाल-चाल कमज़ोर तो नहीं
इश्क़ की चाल पे मात मंज़ूर है

अरे ओ बन्दे मौक़ा है
अरे ओ चलने-वलने का मौक़ा है
हो इश्क़ में जलके आग हुई
जब मोजज़ाम हुआ
हाँ इश्क़ में जलके आग हुई तो

नखरीले…
[नखरीले, नखरीले दो रशीले
हमपे दो नशीले नैनों की
आहा बौछार हो गयी]x २

ओ लावारिशों की ना पूछो
उनका सगा एक दिल है ….
लावारिशों का ना कोई
हाँ उनका बड़ा एक दिल है

हें सजदे में आखें वो उठाएं
हम उसके हैं तो जलवा दिखाएँ
है सजदे में आखें उठाएं
हम उसके हैं तो जलवा दिखाएँ
हो छलिया छल गए, छल गए, छल गए
वो नैना..
ख़त्म करे जो हाय, भस्म करे जो है
शाम बुझाए और जलाए
कट जाए रतिया, रतिया, रतिया
चल ना रख हो जाएं, अरे ओ बन्दे मौक़ा है
अरे ओ चलने-वलने का मौक़ा है
हो इश्क़ में जलके आग हुए तो
नखरीले नखरीले, नखरीले दो रशीले
हमपे दो नशीले नैनों की आहा बौछार हो गयी

हाँ.. दर्दीले दर्दीले क़िस्से सारे दर्दीले
दर्दीले रिश्ते सारे दर्दीले
ये क़िस्से सारे दर्दीले, ये क़िस्से सारे दर्दीले
अफ़साने सारे होते हैं दर्दीले
तेरी आँखों की आब-ओ-हवा में जीउँ
तेरी मौजूदगी की फ़िज़ा में जीउँ
तेरी बातों से हम तो बदल जाते हैं
मेरी आँखों के मौसम बदल जाते हैं

हो मौसम सर्दी, मौसम गर्मी
सर्द भी तू है, गरम भी तू है
आग लगे प्यास लगे, प्यास लगे आग लगे
जल जाने दे.. हो…

नखरीले..
[नखरीले, नखरीले दो रशीले
हमपे दो नशीले नैनों की
आहा बौछार हो गयी]x २