गीतकार - हसरत जयपुरी | गायक - आशा भोंसले, तलत महमूद | संगीत - हुस्नलाल-भगतराम | फ़िल्म - अप्सरा | वर्ष - 1961
View in Romanहर दम तुम्हीं को प्यार किये जा रही हूँ मैं
जीना नहीं क़ुबूल जिये जा रही हूँ मैंहर दम तुम्हीं को याद किये जा रहा हूँ मैं
मिलने की आरज़ू में जिये जा रहा हूँ मैंतुम मेरे दिल के पास हो चाहे जहाँ रहो
साँसों की लय पे नाम लिये जा रही हूँ मैंतुम्हीं को ढूँढती है ये आँसू भरी नज़र
अब हर तरफ़ निगाह किये जा रहा हूँ मैंदिल मेरा बोलता है पपीहे के रूप में
पी पी के ??? जिये जा रही हूँ मैं