मुस्कान लादाले मुस्कुरा - The Indic Lyrics Database

मुस्कान लादाले मुस्कुरा

गीतकार - शैलेंद्र सिंह | गायक - मन्ना दे | संगीत - शंकर, जयकिशन | फ़िल्म - जिंदगी | वर्ष - 1964

View in Roman

मुस्कुरा लाड़ले मुस्कुरा -२
कोई भी फूल इतना नहीं ख़ूबसूरत
है जितना ये मुखड़ा तेरा
मुस्कुरा लाड़ले मुस्कुरातेरी ये मुस्कान कोई न छीने कभी
हो फूल की सेज सोये जवानी तेरी
मालिक से है ये दुआ
है ये दुआकोई भी फूल इतना नहीं ख़ूबसूरत
है जितना ये मुखड़ा तेरा
मुस्कुरा लाड़ले मुस्कुरातुझको जो देखा वो दिन याद आने लगे
आँखों के बुझते दिये झिलमिलाने लगे
मैं तेरे जैसा ही था
ऐसा ही थाकोई भी फूल इतना नहीं ख़ूबसूरत
है जितना ये मुखड़ा तेरा
मुस्कुरा लाड़ले मुस्कुराबच के तू चल लाड़ले बुरा है ये जहाँ
बन साँप डँसता है अपना ही साया यहाँ -२
हर कोई है बेवफ़ा
है बेवफ़ाकोई भी फूल इतना नहीं ख़ूबसूरत
है जितना ये मुखड़ा तेरा
मुस्कुरा लाड़ले मुस्कुरा -२