कौन हो तुम कौन हो - The Indic Lyrics Database

कौन हो तुम कौन हो

गीतकार - भरत व्यास | गायक - महेंद्र कपूर | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - स्त्री | वर्ष - 1961

View in Roman

१: मिलननव मदिरा, जैसी अन-चखी नव मदिरा
जैसी अन-गींधा मूर्ती
जाने किसकी मिलन रात पर
चमकेगी ये बन-ज्योती, आ आ आकौन हो तुम, कौन हो -२
कौन होकवि की मधुर कल्पना हो तुम
या गायक की मधुरिम तान
या सरिता जल की तरंग हो
अरुन कमल की मधु मुस्कानकौन हो तुम, कौन हो -२
कौन होऋतु बसंत की प्रथम कली हो
सावन की पहली बरसात
या चिर विरही दो हृदयों के
मधुर मिलन की पहली रातकौन हो तुम, कौन हो -२
कौन होप्रणय गीत की प्रथम पंक्ति हो
या मनु की पहली संतान
नव यौवन की प्रथम दृश्टी हो
नयनों की पहली पहचानकौन हो तुम, कौन हो -२
कौन हो२: विरहकौन हो तुम, कौन हो, ओ ओ, आ आ आ
कौन हो तुम, कौन हो -२
कौन हो(तुम अशाध की प्रथम घटा हो
या पहला बिजली का बान) -२
या रिमझिम पहली पुहार की -२
विरही नयन की अश्रु समानकौन हो तुम, कौन हो -२
कौन होविकल सिंधु में करुण बिंदु हो -२
घन घूँघट में इंदु समान
मूक हृदय की छुपी हूक हो -२
दुखी जगत के कम्पित प्राणकौन हो तुम, कौन हो -२
कौन हो