नहीं होना था - The Indic Lyrics Database

नहीं होना था

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - अलका याज्ञिक - उदित नारायण - हेमा सरदेसाई - साबरी ब्रदर्स | संगीत - नदीम - श्रावण | फ़िल्म - परदेस | वर्ष - Nil

View in Roman

ये मोहब्बत भी एक इबादत है
और ये इबादत भी एक मोहब्बत है
ये भी दीवानगी है वो भी दीवानगी है
ये भी दिल की लगी है, वो भी दिल की लगी है
मुझको क्या हो गया है, सबको हैरानगी है
हो गया है मुझे प्यार
नहीं होना था अरे नहीं होना था, लेकिन हो गया
हो गया है मुझे प्यार
इस प्यार के ये किस मोड़ पर वो चल दिए मुझको छोड़कर
आगे जा ना सकूँ पीछे जा ना सकूँ
ग़म दिखा ना सकूँ ग़म छुपा ना सकूँ
सामने मेरे आग का दरिया डूब के जाना पार
हो गया है मुझे प्यार
ज़माना दिलों को नहीं जानता है
ज़माने को ये दिल नहीं मानता है
नहीं और कोई फकत इश्क़ है वो
जो आशिक़ की नज़रों को पहचानता है
अब वक़्त फैसले का नजदीक आ गया
क्या फैसला करूँ मैं दिल ने तो ये कहा है
जीने का है शौक तो मरने को हो जा तैयार
हो गया है मुझे प्यार
वापस कर आई बाबुल को मैं शादी का जोड़ा
मैंने प्यार को पहन लिया रे प्यार को सर पे ओढ़ा
फेंक दी मैंने गली में झूठी रस्मों की अंगूंठी
तोड़ दिए सब लाज के पहरे मैं हर कैद से छूटी
ठोकर खाऊँ चलती जाऊँ अँखियाँ मींचे
आगे मेरे साजन का घर दुनिया रह गई पीछे
एक ही दुआ मागूँ मैं बिछड़ा यार मुझे मिल जाए
मेरे पीर-ओ-मुर्शिद मेरा प्यार मुझे मिल जाए
अपना लाल दुपट्टा मैंने दिल के खून से रंगा
ये संगम हो जाए सागर से मिल जाए गंगा
नहीं होना था नहीं होना था
लेकिन हो गया
हो गया है मुझे प्यार